दो दिन में 50 महिलाओं ने कराया पंजीयन

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : मैला ढोने की कुप्रथा से निजात दिलाने को सरकार ने जागरूकता अभियान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 06:24 PM (IST)
दो दिन में 50 महिलाओं ने कराया पंजीयन
दो दिन में 50 महिलाओं ने कराया पंजीयन

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : मैला ढोने की कुप्रथा से निजात दिलाने को सरकार ने जागरूकता अभियान चलाया है। इसके लिए महिलाओं को 40 हजार रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा। अधिकारियों ने जागरूकता लाने के लिए शिविर लगाकर 50 महिलाओं के पंजीकरण किए हैं।

मंगलवार को ब्लाक कार्यालय पर पंचायत राज विभाग कन्नौज की ओर से मैनुअल स्वच्छकारों के राष्ट्रीय सर्वेक्षण के संबंध में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिला कृषि अधिकारी व प्रभारी बीडीओ अभिनंदन ¨सह ने शिविर में बताया कि सरकार मैला ढोने की कुप्रथा को पूरी तरह से बंद कराने को प्रयासरत है। इसके लिए गांव-गांव अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। कुप्रथा को बंद कर महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 40 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। मंगलवार को 35 महिलाओं ने अपने पंजीकरण फार्म जमा किए। इससे पहले शनिवार को लगाए गए कैंप में केवल 15 फार्म आए थे। विकास खंड में कुल 96 ग्राम पंचायतें हैं। इसमें अब तक केवल 10 ग्राम पंचायतों से ही महिलाओं ने आवेदन किए हैं। अन्य ग्राम पंचायतों में जागरूकता के लिए सचिवों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान जिला समन्वयक मुकेश चंद्र, एडीओ समाज कल्याण शिशुपाल ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी