जांच के बाद होगी ईओ व डॉक्टर की गिरफ्तारी

संवाद सहयोगी, तिर्वा : नगर पंचायत सौरिख के खाते से 65 लाख का बजट वापस शासन को लौटने के मामल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Apr 2018 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 08 Apr 2018 06:36 PM (IST)
जांच के बाद होगी ईओ व डॉक्टर की गिरफ्तारी
जांच के बाद होगी ईओ व डॉक्टर की गिरफ्तारी

संवाद सहयोगी, तिर्वा : नगर पंचायत सौरिख के खाते से 65 लाख का बजट वापस शासन को लौटने के मामले में अधिशासी अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी फंस गए हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब तथ्यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी होगी।

नगर पंचायत तिर्वा के अधिशासी अधिकारी बृजेंद्र चौधरी के पास नगर पंचायत सौरिख का अतिरिक्त चार्ज है। वहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना का 65 लाख रुपया लापरवाही के कारण शासन को वापस चला गया। इस पर अपर जिलाधिकारी डीपी ¨सह ने पड़ताल की तो जवाब-तलब में फर्जी मेडिकल देने की बात सामने आई। उन्होंने शनिवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी रवींद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि विवेचक की जांच में साक्ष्यों को जुटाया जाएगा। इसके बाद दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी संभव होगी। मुकदमे की धाराओं में सात वर्ष से कम की सजा हुई तो गिरफ्तारी संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि विवेचना के बाद पूरी रिपोर्ट न्यायालय में भेजी जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार से पूछताछ की जाएगी। वहीं, ईओ ने बताया कि उनको फंसाने की कोशिश में साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।

chat bot
आपका साथी