ई-सिस्टम से मतदान के लिए जवानों को भेजे गए लिफाफे

सर्विस वोटरों के लिए ई-सिस्टम से मतदान की कवायद शुरू हो गई है। मंगलवार को सेना में तैनात सर्विस वोटरों को डाक से लिफाफे भेजे गए। जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि जिले के 2530 सेना में तैनात सर्विस वोटर हैं। यह देश की सुरक्षा में तैनात होते हुए भी अपने जिले के लिए मतदान करेंगे। यह मतदान ई-सिस्टम से करेंगे। इसके लिए संबंधित रेजीमेंट में इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिशन आफ पोस्टल बैलेट साफ्टवेयर से आनलाइन पोस्टल बैलेट भेजे जाएंगे जो सर्विस वोटर लागिन व पासवर्ड से पोस्टल बैलेट डाउनलोड करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:51 AM (IST)
ई-सिस्टम से मतदान के लिए जवानों को भेजे गए लिफाफे
ई-सिस्टम से मतदान के लिए जवानों को भेजे गए लिफाफे

जागरण संवाददाता, कन्नौज : सर्विस वोटरों के लिए ई-सिस्टम से मतदान की कवायद शुरू हो गई है। मंगलवार को सेना में तैनात सर्विस वोटरों को डाक से लिफाफे भेजे गए। जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि जिले के 2,530 सेना में तैनात सर्विस वोटर हैं। यह देश की सुरक्षा में तैनात होते हुए भी अपने जिले के लिए मतदान करेंगे। यह मतदान ई-सिस्टम से करेंगे। इसके लिए संबंधित रेजीमेंट में इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिशन आफ पोस्टल बैलेट साफ्टवेयर से आनलाइन पोस्टल बैलेट भेजे जाएंगे, जो सर्विस वोटर लागिन व पासवर्ड से पोस्टल बैलेट डाउनलोड करेंगे। साथ ही ड्यूटी के दौरान उस पर वोट देंगे। मतदान के बाद पोस्टल बैलेट लिफाफे में रखकर डाक से निर्वाचन कार्यालय आएंगे। इसके लिए संबंधित रेजीमेंट लिफाफे भेजे जा रहे हैं। वहीं, जिले में तैनात मतदाता कार्मिक ईवीएम से ही मतदान करेंगे। इसके लिए प्रारूप 12 क फार्म लिए गए हैं। इसके अलावा गैरजनपद के कार्मिकों ने प्रारूप दिए हैं। जिसकी कार्यवाही चल रही है, जो यहां से उनके गृहजनपद भेजकर पोस्टल बैलेट मंगाए जाएंगे। यह प्रक्रिया मतदान से एक सप्ताह पहले शुरू होगी। उसी दौरान मंगाए गए पते पर वह मतदान कर डाक से भेजेंगे।

chat bot
आपका साथी