तिर्वा में बनेगा बिजली घर, सुधरेगी आपूर्ति

जागरण संवाददाता, कन्नौज : तिर्वा में बिजली की दिक्कत दूर होगी। जल्द ही कन्नौज और छिबरामऊ क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 07:30 PM (IST)
तिर्वा में बनेगा बिजली घर, सुधरेगी आपूर्ति
तिर्वा में बनेगा बिजली घर, सुधरेगी आपूर्ति

जागरण संवाददाता, कन्नौज : तिर्वा में बिजली की दिक्कत दूर होगी। जल्द ही कन्नौज और छिबरामऊ की तर्ज पर 220/132 केवी का बिजली घर बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद बिजली घर बनाने की कवायद शुरू हो गई है, जिसके लिए दस एकड़ जमीन तलाशी जा रही है। ये जिले का सबसे बड़ा बिजली घर होगा। इससे नगर व ग्रामीण इलाकों को बेहतर आपूर्ति मिलेगी।

----------

रसूलाबाद व बिल्हौर को मिलेगी बिजली

तिर्वा में बिजली घर बनने के साथ तीन उपकेंद्र भी बनाए जाएंगे। इससे आसपास इलाकों की बिजली आपूर्ति में सुधार आएगा। उप केंद्रों का लोड कम होगा। नए बिजली घर से कानपुर देहात के रसूलाबाद व कानपुर नगर के बिल्हौर को आपूर्ति की जाएगी। कानपुर पनकी से आई 220 केवी लाइन से तिर्वा बिजली घर जोड़ा जाएगा।

-------

कन्नौज का कम होगा लोड

तिर्वा में मकरंद नगर बिजली घर से आपूर्ति की जाती है। इससे अक्सर फाल्ट व ट्रि¨पग की समस्या रहती है। तिर्वा में लोड अधिक है। इस कारण मकरंद नगर केंद्र अक्सर ओवरलोड रहता है। इस कारण कटौती होती है। बिजली घर बनने से मकरंद नगर का लोड कम हो जाएगा। इससे कन्नौज शहर व ग्रामीण इलाकों की आपूर्ति में सुधार आएगा।

--------

कस्बों में 24 घंटे आपूर्ति की तैयारी

कस्बों में 24 घंटे आपूर्ति की तैयारी चल रही है। गुरसहायगंज, छिबरामऊ, सौरिख, तालग्राम, सिकंदरपुर, तिर्वा व समधन को मार्च 2019 तक 24 घंटे आपूर्ति मिलेगी। विभाग इसके प्रयास कर रहा है। इसके बाद अगला कदम ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे आपूर्ति का होगा।

--------------

तिर्वा में बिजली घर बनेगा, जो कन्नौज व छिबरामऊ से बड़ा होगा। रसूलाबाद व बिल्हौर को बिजली आपूर्ति करेंगे। इससे बिजली संकट खत्म होगा।

-एसएल अग्निहोत्री, अधिशासी अभियंता।

chat bot
आपका साथी