जून से एआरटीओ आफिस में बनेंगे ड्राइविग लाइसेंस

राशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजारराशन किट के साथ मिलेंगे एक हजार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 04:54 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 04:54 PM (IST)
जून से एआरटीओ आफिस में बनेंगे ड्राइविग लाइसेंस
जून से एआरटीओ आफिस में बनेंगे ड्राइविग लाइसेंस

जागरण संवाददाता, कन्नौज : लॉकडाउन के कारण एआरटीओ आफिस में लंबित पड़े ड्राइविग लाइसेंस जून से बनेंगे। पीटीओ आरबी दोहरे ने बताया कि लॉकडाउन के कारण वाहनों के लर्निंग व स्थाई लाइसेंस की प्रक्रिया बंद हो गई थी। इस बीच जिनकी परीक्षा की तिथि थी अवधि आगे बढ़ा दी गई थी। जून में लाइसेंस बनने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए एनआइसी से साफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा। आवेदकों को नई तिथि दी जाएगी। आनलाइन आवेदन के दौरान जो मोबाइल नंबर दर्ज किया है उस पर मैसेज से जानकारी मिलेगी।

chat bot
आपका साथी