दो पंपसेट लगाकर की पानी निकासी

- करंट उतरने से चचेरे भाइयों की हुई थी मौत - ईओ ने किया निरीक्षण कार्य में तेजी के नि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:17 PM (IST)
दो पंपसेट लगाकर की पानी निकासी
दो पंपसेट लगाकर की पानी निकासी

- करंट उतरने से चचेरे भाइयों की हुई थी मौत

- ईओ ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी के निर्देश

संवाद सूत्र, गुरसहायगंज: बारिश से हुए जलभराव के कारण पानी में करंट आने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई थी। लापरवाही के कारण जलभराव से लोगों में नाराजगी थी। नगर पालिका की तरफ से दो पंपसेट लगाकर निकासी कराई गई है।

मंगलवार की देर शाम अशोक नगर में चचेरे भाई अनस खां और इजाम खां की पानी में करंट उतरने से मौत हो गई थी। जलभराव के कारण लोगों में नाराजगी रही। इसी तरह अन्य घटना की आशंका रही। बुधवार को सभासद जीतू गुप्ता ने मुहल्ले में भरे पानी निकालने का प्रयास किया। उनकी प्रयास पर दो पंपसेट लगाकर पानी निकाला गया। अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह ने निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से मिलीं। कर्मचारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सभासद ने मुहल्ले में टूटी पटिया की शिकायत की। फौरन नई पटिया डालने के निर्देश दिए। इसी तरह किदवई नगर, अफसरी, जवाहर नगर, गांधी नगर में टीम ने जल निवासी के लिए सर्वे किया है। वहीं देर शाम दोनों भाइयों को सुपुर्द खाक कर दिया गया। सालों से जलभराव की समस्या नगर के सात वार्डो में जलभराव की समस्या कई वर्षो से है। पालिका ने गंभीरता से नहीं लिया है। इस कारण जरा सी बारिश में मुहल्लों में पानी भर जाता है, जो निकासी की व्यवस्था न होने के कारण कई दिन तक भरा रहता है। इस कारण लोग परेशान हैं।

chat bot
आपका साथी