भक्तों ने मंदिरों में मास्क पहनकर किए देवी के दर्शन

जागरण संवाददाताकन्नौज चैत्र नवरात्र शुरू होते ही श्रद्धालु भक्ति और उल्लास में रमे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:01 PM (IST)
भक्तों ने मंदिरों में मास्क पहनकर किए देवी के दर्शन
भक्तों ने मंदिरों में मास्क पहनकर किए देवी के दर्शन

जागरण संवाददाता,कन्नौज : चैत्र नवरात्र शुरू होते ही श्रद्धालु भक्ति और उल्लास में रमे हुए हैं। पहले दिन भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर मां शैलपुत्री के दर्शन किए। नारियल और चुनरी चढ़ाकर मनौती मांगी।

मंगलवार को चैत्र नवरात्र पर देवी मां के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों ने मंदिरों के दर्शन के लाइन में खड़े रहे। मंदिरों में पहुंचकर भक्त नारियल, चुनरी और प्रसाद आदि चढ़ा रहे हैं। शहर के सिद्धपीठ फूलमती देवी मंदिर, मां सिंहवाहिनी मंदिर, मां कालीदुर्गा मंदिर, क्षेमकली देवी मंदिर व मां शीतला देवी मंदिर में भक्तों ने पहुंचकर मां के दर्शन किए। घरों में लोगों ने मां की कलश स्थापना की। शहर में चारों ओर मैया के जयकारे गूंजने लगे हैं। भक्तों ने कोरोना मुक्ति की कामना की। दर्शन से पहले भक्तों ने मास्क पहना।

आचार्य ने बताया कि कलश स्थापना के साथ ही चैत्र नवरात्र के पहले दिन दुर्गाजी के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है। मां शैलपुत्री देवी पार्वती का ही स्वरुप हैं जो सहज भाव से पूजन करने से शीघ्र प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों को मन वांछित फल प्रदान करती हैं। मन विचलित होता हो और आत्मबल में कमी हो तो मां शैलपुत्री की आराधना करने से लाभ मिलता हैं। कलश स्थापना को धूमधाम से निकाली गई यात्रा

संवाद सहयोगी, तिर्वा : नवदुर्गा महोत्सव पर श्रीमद्भागवत कथा के श्रीगणेश करने को लेकर धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 101 कलश पूजन के साथ यात्रा शुरू हुई। मां अन्नपूर्णा मंदिर, बाबा पंचमुखी व श्रीदौलेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

मंगलवार को कोतवाली रोड पर डम्मरपुर गांव में मां दुगर सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीमद भागवत का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वार भी शुरू कर दिया गया। इसमें वृंदावन के कथा वाचक अविचल महाराज ने कलश पूजन कर यात्रा का श्रीगणेश किया। यात्रा को डम्मरपुर कथा स्थल से अन्नपूर्णा मंदिर, बाब पंचमुखी मंदिर व श्रीदौलेश्वर धाम तक ले जाया गया। वहां से वापस डाकघर वाली गली से ठठिया रोड होते हुए कथा स्थल पर समापन हुई। यात्रा में 101 महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर निकली। डीजे की धार्मिक धुनों पर रास्ते भर महिलाएं व पुरुष थिरकते रहे। 14 से 20 अप्रैल तक कथा होगी और 21 को हवन के साथ भंडारा होगा। रोजाना शाम आठ बजे दिव्य आरती कराई जाएगी। इसमें कमेटी अध्यक्ष अंशुल गुप्ता, कुक्कू चौहान, प्रभात त्रिपाठी, रामऔतार मनवसिया, रिकू तिवारी, गुड्डू बघेल समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी