जिले में फिर बढ़ने लगा डेंगू, पांच पाजिटिव मिले

- बुखार से पीड़ित 100 लोगों का लिया ब्लड सैंपल - जिला अस्पताल की ओपीडी में 621 का किया गया पं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 05:12 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 05:12 PM (IST)
जिले में फिर बढ़ने लगा डेंगू, पांच पाजिटिव मिले
जिले में फिर बढ़ने लगा डेंगू, पांच पाजिटिव मिले

- बुखार से पीड़ित 100 लोगों का लिया ब्लड सैंपल

- जिला अस्पताल की ओपीडी में 621 का किया गया पंजीकरण

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जनपद में तीन दिन से डेंगू के केस में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। एलाइजा रिपोर्ट में पांच डेंगू के केस मिले हैं। एलाइजा में अब तक 1,208 डेंगू पाजिटिव मिल चुके हैं। वहीं, बुखार से 101 लोगों की मौत हो चुकी है।

सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रही। सोमवार को खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, नाक, कान समेत अन्य मरीज आए। ओपीडी में 621 लोगों का पंजीकरण किया गया, इसमें 16 बुखार से पीड़ित मिले हैं। बुखार से पीड़ित 100 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया। इसमें एक भी रैपिड टेस्ट किट से जांच नहीं हुई है। अस्पताल में 20 बेड फुल हैं। वहीं, राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा से एलाइजा रिपोर्ट आई है, इसमें पांच डेंगू के केस मिले हैं। नोडल अधिकारी डाक्टर बृजेश शुक्ला ने बताया कि डेंगू से संक्रमित क्षेत्र में कैंप लगाकर दवा बांटी गई। साथ ही ग्रामीणों को सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी