गांवों को चमकाने में दिन-रात जुटे रहे कर्मी

संवाद सूत्र, चपुन्ना : बुधवार रात से ही ग्राम शिव¨सहपुर में सफाई कार्य शुरू करवाया गया। यह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Aug 2018 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 09 Aug 2018 11:39 PM (IST)
गांवों को चमकाने में दिन-रात जुटे रहे कर्मी
गांवों को चमकाने में दिन-रात जुटे रहे कर्मी

संवाद सूत्र, चपुन्ना :

बुधवार रात से ही ग्राम शिव¨सहपुर में सफाई कार्य शुरू करवाया गया। यहां पर करीब 40-45 सफाई कर्मी लगाए गए। चार-पांच ट्रैक्टर ट्राली लगाकर कचरे को हटवाया गया। जेसीबी की मदद से गलियों में मिट्टी डालने का कार्य कराया गया। पूरी रात यह कार्य चलता रहा। सुबह सड़कों पर चूना डाला। ग्राम भाउलपुर में भी साफ-सफाई कराई गई। गड्ढों को मिट्टी डालकर बंद किया गया। ग्रामीण टीम के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन मायूसी हाथ लगी।

भाउलपुर मे कन्या प्राथमिक विद्यालय मे जलभराव हो जाता है। इस समस्या का निदान करने के लिए टीम के पहुंचने से पहले मिट्टी डलवाने का कार्य शुरू कराया गया। मिट्टी लेकर गए वाहन की चपेट में आकर स्कूल का गेट टूट गया।

chat bot
आपका साथी