कोरोना विजेताओं को करतल ध्वनि से किया विदा

जय हो पुकार शॉपिंग कनाडा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:02 AM (IST)
कोरोना विजेताओं को करतल ध्वनि से किया विदा
कोरोना विजेताओं को करतल ध्वनि से किया विदा

संवाद सहयोगी, तिर्वा : कोरोना जैसी महामारी को परास्त कर जैसे ही 11 विजेता कोविड अस्पताल से बाहर निकले तो वहां मौजूद डॉक्टरों व स्टाफ ने उनका करतल ध्वनि से स्वागत किया। इसके बाद प्रमाणपत्र देकर तथा जरूरी सावधानियों की जानकारी के साथ विदा किया गया।

कन्नौज के सलीम, समशुद्दीन, मो. खालिद व असरफ ने कोरोना से जंग जीत ली है। वहीं फर्रुखाबाद के अजहर, मो. हुसैन, धर्मेद्र राठौर, रूबी देवी, नीलकमल देवी व सब्बो ने कोरोना को हराकर जिदगी को हासिल कर लिया है। इसमें मो. अजहर व मो. खालिद ने बताया कि रमजान के पाक माह में स्वजनों ने पूरे रोजे रहे और हर पल जिदगी की दुआएं मांगी है। धर्मेद्र राठौर व रुबी देवी ने बताया कि घरों पर माता-पिता से बराबर बातचीत मोबाइल से होती रही। हर बार मां-पिता कोरोना को हराने की दुआ देते थे। चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि अलग-अलग एंबुलेंस से कोरोना विजेताओं को घर रवाना किया गया है। इनको स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र भी दिया गया है। इसके साथ ही सात कोरोना संक्रमित लोगों का फालोअप सैंपल भी लिया गया है।

chat bot
आपका साथी