कुलावा प्रबंध समिति के चुनाव में हुई मारपीट, प्रत्याशी जख्मी

संवाद सूत्र, इंदरगढ़: ¨सचाई खंड के कुलावा प्रबंध समिति के सदस्य पद को लेकर चुनाव हुआ। इसमें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:42 PM (IST)
कुलावा प्रबंध समिति के चुनाव 
में हुई मारपीट, प्रत्याशी जख्मी
कुलावा प्रबंध समिति के चुनाव में हुई मारपीट, प्रत्याशी जख्मी

संवाद सूत्र, इंदरगढ़: ¨सचाई खंड के कुलावा प्रबंध समिति के सदस्य पद को लेकर चुनाव हुआ। इसमें प्रत्याशियों के बीच फर्जी मतदान को लेकर विवाद हो गया। मामला तूल पकड़ने पर मारपीट और लाठियां चल गई। इसमें एक प्रत्याशी जख्मी हो गया। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला शांत कराया और छानबीन शुरू कर दी है।

बुधवार को कलसान गांव में ¨सचाई खंड के कुलावा प्रबंधक समिति के सदस्य पद को लेकर मतदान कराया गया। इसमें कलसान कुलावा 19 के वार्ड संख्या दो पर नई बस्ती के गिरिजाशंकर व कलसान के प्रभाकांत प्रत्याशी थे। उसी मतदान केंद्र पर खुलवा 20 के वार्ड संख्या दो का भी मतदान हुआ। इसमें कलसान के शशिकांत व गांव के महेश चंद्र शुक्ला प्रत्याशी रहे। शशिकांत व प्रभाकांत दोनों भाई है। प्रभाकांत की पो¨लग बूथ पर शशिकांत ने आरोप लगाया और कहा कि घूंघट डालकर महिलाएं फर्जी तरीके से मतदान कर रही हैं। इस पर विवाद शुरू हो गया। गिरिजाशंकर, रामप्रकाश, रामशंकर समेत अन्य लोगों ने मिलकर शशिकांत की पिटाई कर दी। इससे उसके चेहरे पर गहरी चोटें आई। घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां पर हालत गंभीर बनी हुई थी। थानाध्यक्ष टीपी वर्मा ने बताया कि नोंकझोंक हुई है। इसके लिए पुलिस ने लाठियां पटक कर मामला शांत करा दिया। उन्होंने बताया कि तहरीर भी नहीं मिली। इससे मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी