पिटाई से गुस्साए सफाई कर्मियों ने घेरी कोतवाली

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: पुत्र को साथ लेकर सफाई कार्य करने गए पिता के साथ मारपीट की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 06:49 PM (IST)
पिटाई से गुस्साए सफाई कर्मियों ने घेरी कोतवाली
पिटाई से गुस्साए सफाई कर्मियों ने घेरी कोतवाली

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: पुत्र को साथ लेकर सफाई कार्य करने गए पिता के साथ मारपीट की गई। इससे नाराज कर्मचारियों ने नगर पालिका परिसर में हंगामा किया और नारेबाजी कर जुलूस प्रदर्शन किया। कोतवाली का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाली छिबरामऊ अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र के ग्राम बहबलपुर निवासी सफाई कर्मी शिवराज अपने पुत्र सौरभ के साथ हल्के की ओर सफाई कार्य कर रहे थ। ड्यूटी के दौरान वहां पर नाली निकालने को लेकर मोहल्ला चौधरियान के कुछ लोगों से विवाद हो गया। इस बीच लोगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पिता को मारापीटा। पुत्र ने बचाने का प्रयास किया तो उसकी उसका गला दबा दिया। किसी प्रकार उनके चंगुल से छूटकर कर्मचारी ने इसकी जानकारी नगरपालिका में जाकर अन्य साथियों को दी। मारपीट की जानकारी होते ही कर्मचारियों की परिसर में भीड़ लग गई। इसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। बाजार में जुलूस निकालते हुए कर्मचारी नगर पालिका परिषद से कोतवाली पहुंचे। यहां हंगामा किया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार व्यास के कार्रवाई करने के आश्वासन पर कर्मी शांत हुए। शिवराज की तहरीर पर मोहल्ला चौधरियान निवासी बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया।

कोतवाली पहुंचे सफाई यूनियन संघ के अध्यक्ष किशनलाल बाल्मीकि ने कहा कि गिरफ्तारी न होने पर कर्मी काम बंद कर आंदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी