मोदी, अखिलेश व मायावती की जनसभा स्थल का लिया जायजा

लोकसभा चुनाव को लेकर 27 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और 25 को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती एक मंच पर सभा को संबोधित करेंगे। दोनों जनसभा स्थल का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को परखा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 11:29 PM (IST)
मोदी, अखिलेश व मायावती की जनसभा स्थल का लिया जायजा
मोदी, अखिलेश व मायावती की जनसभा स्थल का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, तिर्वा : लोकसभा चुनाव को लेकर 27 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और 25 को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती एक मंच पर सभा को संबोधित करेंगे। दोनों जनसभा स्थल का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को परखा है।

शनिवार को जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद, उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल ने दोनों मैदान पर पहुंचकर जायजा लिया। जनसभा स्थलों से लेकर हेलीपैड का रास्ता देखा और सुरक्षा व्यवस्था परखी। मेडिकल कॉलेज में जाकर हेलीपैड के इंतजाम देखे। आचार संहिता के नियमों के तहत जनसभाएं कराने कराने के निर्देश दिए। 27 अप्रैल को अन्नपूर्णा मंदिर के सामने हरिहरपुर गांव के खेतों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी। प्रधानमंत्री के लिए तीन हेलीपैड व एक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए हेलीपैड तैयार किया जाएगा। डीएन कालेज के छात्रावास मैदान पर 25 अप्रैल को एक मंच पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा प्रमुख मायावती की जनसभा होगी। इसके लिए दोनों मैदानों पर तैयारियां जोरों पर चल रही है।

chat bot
आपका साथी