महसौनापुर में सीसीटीवी की निगरानी में हुईं परीक्षाएं

कचरा को उठाने के लिए ककचरा को उठाने के लिए ककचरा को उठाने के लिए क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:13 AM (IST)
महसौनापुर में सीसीटीवी की निगरानी में हुईं परीक्षाएं
महसौनापुर में सीसीटीवी की निगरानी में हुईं परीक्षाएं

संवाद सहयोगी, तिर्वा :

परिषदीय विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई। परीक्षाओं में कहीं पर बोर्ड परीक्षाओं का माहौल रहा तो कहीं पर हौज-फौज। महसौनापुर में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षाएं हुई और सीटिग प्लान से छात्रों को बैठाया गया।

उमर्दा विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों में अर्धवाषिक परीक्षाएं शुरू हो गई। पहले दिन 20 फीसद छात्र गैरहाजिर रहे। सुबह पाली में कक्षा छह से आठ तक के छात्रों ने हिदी, शाम पाली में सामाजिक विषय, प्राथमिक स्कूलों में सुबह पाली में हिदी की परीक्षाएं कराई गई। इसमें महसौनापुर, अगौस, झबरा, हरीपुर्वा, गाजीपुर्वा समेत चिह्नित विद्यालयों में ही सीटिग प्लान और व्यवस्थित तरीके से परीक्षाएं कराई गई। अधिकांश स्कूलों में व्यवस्थाएं गड़बड़ रहीं। महसौनापुर में सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में बच्चों को बैठाया गया। नकल विहीन परीक्षाएं कराई गई और बच्चों को माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का माहौल दिया गया। इससे छात्रों में काफी उत्सुकता रही। प्रधानाध्यापक वैभव राजपूत ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ आगे की कक्षाओं में आसानी से परीक्षाएं देने की सीख दी जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी अरविद कुशवाहा ने बताया कि उपस्थिति कम है। बच्चों को बुलाया जाता है और विद्यालय में निरीक्षण चल रहे। कम उपस्थिति के जिम्मेदार प्रधानाध्यापक होंगे।

chat bot
आपका साथी