बैलगाड़ी यात्रा पुलिस ने रोकी, नोंकझोंक व धक्कामुक्की

संवाद सहयोगी, तिर्वा : महंगाई के विरोध में सपाइयों की बैलगाड़ी यात्रा को पुलिस ने रोक दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 07:36 PM (IST)
बैलगाड़ी यात्रा पुलिस ने रोकी, नोंकझोंक व धक्कामुक्की
बैलगाड़ी यात्रा पुलिस ने रोकी, नोंकझोंक व धक्कामुक्की

संवाद सहयोगी, तिर्वा : महंगाई के विरोध में सपाइयों की बैलगाड़ी यात्रा को पुलिस ने रोक दिया। इससे भड़के सपाइयों ने सीओ आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। तीन घंटे तक हंगामा व नारेबाजी चलती रही। इसके बाद सीओ व तहसीलदार को ज्ञापन देकर सपाई वापस लौट गए, लेकिन पुलिस ने यात्रा को नहीं निकलने दिया।

गुरुवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब ¨सह यादव की अगुवाई में कन्नौज रोड पर स्थित ईसन नदी पुल के पास सिकरोरी रोड से बैलगाड़ी यात्रा को शुरू किया गया। प्रदर्शन करते हुए सपाई करीब 100 मीटर तिर्वा की ओर चल पाए कि कोतवाली प्रभारी आमोद कुमार ¨सह सूचना पाकर पहुंच गए। उन्होंने सपाइयों ने यात्रा की प्रशासन की अनुमति मांगी तो नहीं दिखा सके। इससे कोतवाल ने यात्रा को रोक दिया। मामले को लेकर सपाई भड़क गए और जमकर नोंकझोंक व धक्कामुक्की करने लगे। पुलिस ने लाठियां पटककर सपाईयों को खदेड़ा और बैलगाड़ी को वहीं पर रोक दिया। यह यात्रा सिकरोरी रोड से अन्नपूर्णा मंदिर तक जानी तय थी और महंगाई के विरोध में प्रदर्शन था। यात्रा रुक जाने पर सपाइयों का हुजूम सीओ आवास पर पहुंचा और हंगामा करने लगा। तीन घंटे तक प्रदर्शन चला और यात्रा को निकलाने के लिए कोशिश करत रहे। पुलिस ने एक न सुनी और यात्रा को नहीं निकलने दिया। इसके बाद सपाइयों ने तहसीलदार अनिल कुमार सरोज व क्षेत्राधिकारी मोनिका यादव को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद सपाइयों का हुजूम वापस रवाना हो गया। पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कहा कि प्रशासन सत्ता की कट-पुतली बनकर काम कर रहा है। पुलिस ने रौब में आकर अपनी बात को कहने तक नहीं दिया। तहसीलदार ने बताया कि ज्ञापन को उच्चाधिकारियों के पास भेजकर शासन स्तर पर तक भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी