अब जिले में बीएसएनएल 4जी सेवा

जागरण संवाददाता, कन्नौज : बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं को नए साल का तोहफा दिया है। अन्य टेलीकाम क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 11:56 PM (IST)
अब जिले में बीएसएनएल 4जी सेवा
अब जिले में बीएसएनएल 4जी सेवा

जागरण संवाददाता, कन्नौज : बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं को नए साल का तोहफा दिया है। अन्य टेलीकाम कंपनियों की तर्ज पर इसी महीने से बीएसएनएल 4जी सेवा मिलेगी। जिले में सभी तैयारी शुरू हो चुकी है। 4जी में बेहतर कॉ¨लग और तेज इंटरनेट का दावा किया गया है। इसका लाभ उठाने के लिए 2 व 3 जी सिम 4जी में अपग्रेड कराने होंगे। पुराने ग्राहकों को खासकर विशेष आफर मिलेंगे। अन्य कंपनियों से आए मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी उपभोक्ताओं को भी 4जी सेवा मिलेगी। नए सिम पर दो या चार जीबी डेरा मुफ्त

सिम अपग्रेड पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। नया सिम लेने पर दो या चार जीबी तक 4जी इंटरनेट डाटा बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। सिम भी सिमित मात्रा में उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएं जाएंगे। मोबाइल नंबर पोर्ट कराने वाले उपभोक्ताओं को सीधे लाभ मिलेगा। बदले जाएंगे छह टावर

नई व्यवस्था के तहत नेटवर्क की समस्या नहीं रहेगी। इस पर काम शुरू हो गया है। जिले में लगे छह पुराने टावर 4जी में बदले जाएंगे। इससे नेटवर्क, कॉल ड्रॉप व कवरेज क्षेत्र से बाहर होने की समस्या दूर होगी। बेहतर कॉ¨लग के साथ इंटरनेट की स्पीड भी अन्य कंपनियों से बेहतर मिलेगी। 3000 हजार उपभोक्ताओं के पास होगा 4जी

जिले में करीब दस हजार बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ता हैं। कन्नौज शहर की बात करें तो 3,000 से अधिक उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़े हुए हैं। इसमें अधिकारियों के साथ सरकारी विभागों में अधिकारियों के पास सबसे ज्यादा बीएसएनएल के सीयूजी नंबर हैं। इन सभी को 4जी की बेहतर सुविधा मिलेगी। --

जिले में इसी महीने बीएसएनएल का 4जी लांच होगा। सभी तैयारी पूरी हैं। नए व पुराने उपभोक्ताओं को लाभ लेने के लिए पुराना सिम अपग्रेड कराना होगा।

-मयंक मिश्रा, दूर संचार अधिकारी, कन्नौज।

chat bot
आपका साथी