बिजली कटौती से परेशान भाजपाइयों ने दिया ज्ञापन

क्चछ्वक्क 2श्रह्मद्मद्गह्मह्य ह्वश्चह्यद्गह्ल श्र1द्गह्म श्चश्र2द्गह्म ष्ह्वह्लह्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 10:04 PM (IST)
बिजली कटौती से परेशान भाजपाइयों ने दिया ज्ञापन
बिजली कटौती से परेशान भाजपाइयों ने दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कन्नौज : कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम के बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष व रेलवे परामर्शदात्री समिति सदस्य विपिन द्विवेदी जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी से मिले। बताया कि छिबरामऊ नगर में सुबह चार से होने वाली कटौती रोकी जाए। सिकंदरपुर में रात 11.50 से 1.50 तक होने वाली कटौती दिन में की जाए। यहां लोगों के पास इन्वर्टर व अन्य इंतजाम नहीं हैं। गुरसहायगंज में सुबह चार से पांच बजे तक कटौती का समय बदला जाए। आधार कार्ड बनने की बड़ी समस्या है। जो बन नहीं रहे हैं, इससे जरूरतमंद बिना आधार योजनाओं से वंचित हैं। इसके लिए फिर से जनसेवा केंद्रों पर यह सुविधा दी जाए।

chat bot
आपका साथी