स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनें बेरोजगार

-सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र में दिया गया परयूमरी का प्रशिक्षण -अगरबत्ती धूपबत्ती व हवन सामग्री

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:36 PM (IST)
स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनें बेरोजगार
स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनें बेरोजगार

-सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र में दिया गया परयूमरी का प्रशिक्षण

-अगरबत्ती, धूपबत्ती व हवन सामग्री का निर्माण कर बनें आत्मनिर्भर

जागरण संवाददाता, कन्नौज : सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र में बेरोजगारों को स्वाबलंबी बनाने के लिए परफ्यूमरी का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें महिलाओं व बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने भी स्वरोजगार स्थापित करने पर बल दिया।

सोमवार को जीटी रोड मकरंदनगर स्थित सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र (एफएफडीसी) में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि वर्तमान परिवेश में रोजगार के अवसर तलाशने से बेहतर है कि स्वरोजगार के माध्यम से ही व्यक्ति अपना जीविकोपार्जन करे तथा अन्य लोगों को रोजगार प्रदान करे। जब कोई युवा स्वरोजगार के माध्यम से धन अर्जित करता है तो आसपास के परिवेश में भी बदलाव आने लगता है। एफएफडीसी से अगरबत्ती, धूपबत्ती व हवन सामग्री का सैद्धांतिक ज्ञान प्राप्त कर अपना व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। प्रधान निदेशक डा. शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि जीविकोपार्जन के लिए स्वरोजगार के कई अवसर हैं। लोगों को चाहिए कि वह इन अवसरों का लाभ उठाकर आर्थिक क्षेत्र में प्रगति करें तथा अन्य लोगों को भी रोजगार दें। इस दौरान माइक्रो फाइनेंस एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर सिन्हा, प्रशिक्षण प्रभारी एपी सिंह सेंगर, कृषि वैज्ञानिक कमलेश कुमार, प्रलेखन अधिकारी विपिन मिश्र, अभिषेक द्विवेदी, प्रज्ञा गुप्ता, राहुल यादव तथा किशनपाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी