75 लोगों को पूल सैंपल के लिए भेजा

कन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूचीकन्नौज 24 मई की सूची

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 04:51 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 04:51 PM (IST)
75 लोगों को पूल सैंपल के लिए भेजा
75 लोगों को पूल सैंपल के लिए भेजा

जागरण संवाददाता, कन्नौज : गैर प्रांतों से आए 75 प्रवासियों को पूल सैंपल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सैंपल लेने के बाद सभी को घर भेजकर होम क्वारंटाइन किया गया है।

रविवार को गोवा, महाराष्ट्र, हरियाणा से प्रवासी गृह जनपद कन्नौज आए। नगर के क्रिस्तु ज्योति एकेडमी में बने स्क्रीनिग सेंटर में सभी की थर्मल स्क्रीनिग की गई। नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया मेडिकल टीम ने 75 लोगों को पूल सैंपल के चयनित किया। इसमें 50 कन्नौज सदर व 25 तिर्वा व छिबरामऊ के रहने वाले हैं। इनमें सभी परिवार के सदस्य हैं। सभी की जिला अस्पताल में पूल सैंपलिग की गई। इसके बाद सभी को खाद्यान्न किट देकर घर भेजा गया, जहां 21 दिन तक होम क्वारंटाइन रहेंगे।

chat bot
आपका साथी