स्टाक में 450 क्विंटल खाद्यान्न निकला था कम

-तत्कालीन एसएमआइ ने सौरिख थाने में लिखाया था मुकदमा -कानपुर की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:54 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:54 PM (IST)
स्टाक में 450 क्विंटल खाद्यान्न निकला था कम
स्टाक में 450 क्विंटल खाद्यान्न निकला था कम

-तत्कालीन एसएमआइ ने सौरिख थाने में लिखाया था मुकदमा

-कानपुर की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू)कर रही थी विवेचना

जागरण संवाददाता, कन्नौज : वेयर हाउस के स्टाक में खाद्यान्न कम निकलने के मामले में पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 11 साल बाद भंडारण प्रभारी की गिरफ्तारी की है। उनके ऊपर 450 क्विंटल खाद्यान्न के गबन का आरोप लगाकर तत्कालीन एसएमआइ ने सौरिख थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी।

वित्तीय वर्ष 2008-09 में कोटेदारों के उठान के वक्त सौरिख ब्लाक के खड़िनी स्थित वेयर हाउस में 450 क्विंटल खाद्यान्न कम पड़ गया था। उस समय डिप्टी आरएमओ ने सौरिख के वरिष्ठ विपणन निरीक्षक एपी सिंह को मामले की जांच सौंपी थी। जांच में पाया गया था कि भंडारण प्रभारी आराम सिंह यादव ने खाद्यान्न को बेच लिया था। इस पर उनके खिलाफ सौरिख थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। करीब 50 लाख रुपये का गबन होने के मामले की विवेचना कानपुर की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को दी गई थी। करीब 11 साल बाद इस मामले में आराम सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया है। वह इटावा जनपद के रहने वाले हैं। खाद्यान्न को पूरा करने के लिए उस समय अधिकारियों ने उन्हें समय दिया था, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। बाद में जब पुलिस की कार्रवाई का दबाव बढ़ा तो उन्होंने अपनी कार बेच कर खाद्यान्न खरीदा और वेयर हाउस में जमा किया था। इसके बाद भी पुलिस ने एफआर नहीं लगाई थी। इस बारे में जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार ने जानकारी होने से इन्कार किया, जबकि डिप्टी आरएमओ समरेन्द्र प्रताप सिंह का मोबाइल फोन नहीं लगा।

chat bot
आपका साथी