45 दिन स्कूल न आने पर कटेगा बच्चे का नाम

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की अनुपस्थिति पर सख्त रुख अपनाया जा रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 11:17 PM (IST)
45 दिन स्कूल न आने पर कटेगा बच्चे का नाम
45 दिन स्कूल न आने पर कटेगा बच्चे का नाम

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की अनुपस्थिति पर सख्त रुख अपनाया जा रहा है। 45 दिन तक लगातार अनुपस्थित रहने पर बच्चे का नाम काट दिया जाएगा। इसके बाद अभिभावकों से संपर्क कर जानकारी की जाएगी। नए सिरे से उसका पंजीकरण किया जाएगा।

सोमवार को केंद्रीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक में यह जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी सुनील दुबे ने दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए जागरूकता लाना बेहद आवश्यक है। शारदा अभियान को लेकर सक्रिय हो जाएं। इसका मतलब हर दिन स्कूल आओ के अंतर्गत अभिभावकों को जागरूक करना है। वहीं प्रधानाध्यापक स्टाक पंजीकरण रजिस्टर एवं एसएमसी से जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर लें। फरवरी अंत तक यह सभी कार्य कर बच्चों को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास करें। इस बीच प्रधानाध्यापकों को अभिलेख पूरे करने के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान डा. आशीष राजपूत, धर्मेद्र ¨सह वैस, राजपाल शाक्य, अनूप मिश्रा, सतेंद्र यादव, जितेंद्र वर्मा, प्रदीप दीक्षित, सतेंद्र गुप्ता, रमा मिश्रा, पूजा पांडेय, सुमन यादव व कुलभान ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी