1.07 करोड़ के बकाये में 300 घरों की बिजली गुल

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : कई बार की हिदायत के बाद भी बकायेदारों ने बिजली बिल का भुगतान नह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 11:44 PM (IST)
1.07 करोड़ के बकाये में 300 घरों की बिजली गुल
1.07 करोड़ के बकाये में 300 घरों की बिजली गुल

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : कई बार की हिदायत के बाद भी बकायेदारों ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो अधिकारियों ने कार्रवाई का चाबुक चला दिया। एक ही दिन में चार टीमों ने 1.07 करोड़ के बकाए में 300 घरों की बिजली बंद कर दी। वहीं इस कार्रवाई से नगर में हलचल मची रही।

सोमवार को एसडीओ छिबरामऊ रोहित कनौजिया, गुरसहायगंज संत कुमार वर्मा, सौरिख कमलेश कुमार एवं एई मीटर लव कुमार के नेतृत्व में जेई का साथ लेकर चार टीमें नगर में निकलीं। 10 हजार से अधिक के बकायेदारों की तलाश की गई। अधिकारियों ने मोहल्ला ग्रेसीगंज जीटी रोड, सुभाष नगर, रामनगर, सराय गूजरमल, आवास विकास कालोनी, चौधरियान, त्रिपाठी नगर, तिवारियान, गणेश चौधरी, इब्राहिमगंज, छपट्टी जेरकिला, विरतिया, सैय्यदबाड़ा व लाहौरी टोला में जांच पड़ताल की। अधिकारियों ने बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटवाए और उनकी केबिलें जमा कर लीं। इस बीच टीम को 15 उपभोक्ता कनेक्शन कटे होने के बाद भी बिजली का उपयोग करते हुए मिले। वहीं चार उपभोक्ता लाइन को बाईपास कर उपयोग करते हुए पकड़े गए। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी गई। वहीं इस कार्रवाई से पूरे दिन बस्तियों में हलचल मची रही। टीम को देखकर कई लोग ताले डालकर खिसक गए। ऐसे में उनके नाम की सूची बनाई गई। वहां पर दोबारा से पड़ताल को टीम पहुंचेगी। एसडीओ रोहित कनौजिया ने बताया कि यह कार्रवाई जारी रहेगी। जो भी बकायेदार हैं, वह अविलंब बिल का भुगतान कर दें। ऐसा न होने पर कनेक्शन काटकर केबिल जब्त कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी