26 काउंटर पर जमा होंगे 2829 नामांकन पत्र

संवाद सहयोगी छिबरामऊ दो दिन में नामांकन प्रक्रिया के दौरान 2829 नामांकन पत्र विकासखंड छिब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 11:02 PM (IST)
26 काउंटर पर जमा होंगे 2829 नामांकन पत्र
26 काउंटर पर जमा होंगे 2829 नामांकन पत्र

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: दो दिन में नामांकन प्रक्रिया के दौरान 2829 नामांकन पत्र विकासखंड छिबरामऊ परिसर में जमा किए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई। बैरिकेडिग की स्थिति देखने के बाद प्रभारी बीडीओ ने एआरओ के साथ बैठक भी की।

विकास खंड कार्यालय छिबरामऊ से ग्राम प्रधान पद के लिए 1085, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 659 एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 1085 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। नामांकन के लिए 2 दिन निर्धारित किए गए हैं। ऐसे में 26 एआरओ के पास यह नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार चतुर्वेदी ने परिसर का निरीक्षण कर 26 काउंटर की स्थिति देखी। बैरिकेडिग की मजबूती की पड़ताल की। वही सभी एआरओ से बक्सा सहित दी गई पंचायत चुनाव सामग्री को लेकर भी चर्चा की।

..

छोटी खिड़की से मिलेगा परिसर में प्रवेश

प्रभारी बीडीओ ने बताया कि आवेदक के साथ प्रस्तावक व समर्थक को ही परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए मुख्य द्वार बंद रहेगा। केवल छोटी खिड़की से ही लोग आ जा सकेंगे। परिसर के आसपास 200 मीटर की परिधि में कोई भी वाहन खड़े नहीं किए जाएंगे। आसपास की सभी दुकानें भी बंद रहेंगी। सदर में बिके अब तक 1,787 पर्चे

जागरण संवाददाता, कन्नौज : नामांकन के एक दिन पहले तक सदर ब्लाक में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व बीडीसी के कुल 1,787 पर्चे बिके हैं। मंगलवार को भी ब्लाकों में नामांकन पत्र खरीदने की होड़ लगी रही। सदर ब्लाक में प्रधान के 30, सदस्य ग्राम पंचायत के 127 व बीडीसी के 32 पर्चे खरीदे गए। एडीओ पंचायत संजय पाठक ने बताया कि अब तक कुल प्रधान के 905, सदस्य ग्राम पंचायत के 519 व बीडीसी के 363 पर्चे बिक चुके हैं। वहीं, जिला पंचायत कार्यालय में सदस्य पद के 64 पर्चे खरीदे गए। यहां कुल 567 पर्चे अब तक बिक चुके हैं।

chat bot
आपका साथी