218 वाहन स्वामी चिह्नित, सख्ती से होगी वसूली

218 1द्गद्धद्बष्द्यद्ग श्र2ठ्ठद्गह्म द्वड्डह्मद्मद्गस्त्र 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग ह्यह्लह्मद्बष्ह्लद्य4 ह्मद्गष्श्र1द्गह्मद्गस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:01 PM (IST)
218 वाहन स्वामी चिह्नित, सख्ती से होगी वसूली
218 वाहन स्वामी चिह्नित, सख्ती से होगी वसूली

जागरण संवाददाता, कन्नौज: दो से अधिक बकायेदार वाहन स्वामियों को चिह्नित कर सौ फीसद वसूली करें। हर माह घट रहे यात्री कर को सख्ती से बढ़ाएं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह बातें उप परिवहन आयुक्त देवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कही।

मंगलवार को उप परिवहन आयुक्त देवेंद्र कुमार त्रिपाठी अचानक रितुकला स्थित एआरटीओ कार्यालय पहुंचे। उनकी गाड़ी देख परिसर में मंडराने वाले बाहरी नजर नहीं आए। इससे सन्नाटा मिला। एआरटीओ संजय कुमार झा व पीटीओ आरबी दोहरे के साथ कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद समीक्षा की। 218 बड़े बकायेदार वाहन स्वामी पर 85 लाख राजस्व बकाया होने पर नाराजगी जताई। कहा, वाहन स्वामियों को चिह्नित कर फोन करें। एआरटीओ ने कहा ऐसे लोगों को चिह्नित कर लिया है। अब कार्रवाई करेंगे। यात्री कर में कमी आने पर भी नाराजगी जताई। कहा, पिछले वर्ष की तुलना कम नहीं होना चाहिए। राजस्व व कर वसूली में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। दो स्लीपर बसें पकड़ी, चालान:

घिलोई मामला ठंडा होने के बाद निजी बसों की डग्गामारी फिर शुरू हो गई है। सोमवार रात एआरटीओ संजय कुमार व एआरएम राजेश कुमार ने जसोदा के पास चेकिग की। इस दौरान एक स्लीपर बस कानपुर से जयपुर व दूसरी दिल्ली होते हुए भरतपुर जाते पकड़ी। परमिट न होने पर एक का 34 हजार व दूसरी का 19700 रुपये का चालान किया।

chat bot
आपका साथी