21 के रोके गए नियुक्ति पत्र, चयन समिति लेगी निर्णय

जागरण संवाददाता कन्नौज 36590 शिक्षक भर्ती में जिले में 21 आवेदक ऐसे मिले जिनके आवेदन और

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 06:03 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 06:03 PM (IST)
21 के रोके गए नियुक्ति पत्र, चयन समिति लेगी निर्णय
21 के रोके गए नियुक्ति पत्र, चयन समिति लेगी निर्णय

जागरण संवाददाता, कन्नौज: 36,590 शिक्षक भर्ती में जिले में 21 आवेदक ऐसे मिले, जिनके आवेदन और काउंसिलिग के दौरान प्रविष्टियों में भिन्नता मिली, जिस पर काउंसिलिग अधिकारी ने आपत्ति लगा दी। ऐसे अभ्यर्थियों के बारे में अब जनपदीय चयन समिति निर्णय लेगी।

शनिवार को नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रधान लिपिक प्रदीप सक्सेना ने बताया कि जिले में शासन की तरफ से 1,150 चयनित अभ्यर्थियों की सूची भेजी गई थी, जिसमें 68 लोगों ने काउंसिलिग नहीं कराई, जबकि 1,082 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिग के दौरान अपने मूल अभिलेख जमा किए। इसमें 21 अभ्यर्थी ऐसे मिले, जिन्होंने आवेदन के समय प्रविष्टियों को गलत अंकित कर दिया था। तो कई अभ्यर्थियों ने गुणांक भी गलत भर दिया था, जिससे उनकी मेरिट में अंतर आ रहा है। ऐसे में काउंसिलिग अधिकारी ने उनके आवेदन पर आपत्ति लगा दी। इस वजह से 21 लोगों के नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए। उन्होंने बताया कि इस बारे में जनपदीय चयन समिति निर्णय लेगी। जल्द ही चयन समिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें अभ्यर्थियों को बुलाकर प्रविष्टियों को लेकर साक्ष्य मांगे जाएंगे। इसके बाद उनका भी नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा।

शासन और माननीयों के आ रहे फोन

जिन अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र नहीं मिले और काउंसिलिंग में आपत्ति दर्ज की गई। वह शासन और माननीयों के फोन करा रहे हैं। बीएसए ने बताया कि पिछले तीन दिन से उनके पास कई मंत्रियों, नेताओं, सांसद, विधायकों समेत शासन स्तर के अधिकारियों के फोन आ रहे हैं। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शासन की गाइड लाइन का पालन किया गया है और पारदर्शी तरीके से काम किया गया है। सूची बनाकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी