जीएसटी से होगा फायदा, एक समान लगेगा कर

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : जीएसटी को लेकर व्यापारी वर्ग परेशान हो। इससे फायदा होगा। एक समान कर लगने से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 09:12 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 09:12 PM (IST)
जीएसटी से होगा फायदा, एक समान लगेगा कर
जीएसटी से होगा फायदा, एक समान लगेगा कर

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : जीएसटी को लेकर व्यापारी वर्ग परेशान हो। इससे फायदा होगा। एक समान कर लगने से कई समस्याएं दूर होंगी।

बनवारी नगर में आयोजित गोष्ठी में इंडस्ट्री एक्सपर्ट प्रखर गुप्ता ने कहा कि एक जुलाई से देश भर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हो रहा है। इससे देश भर में लगने वाले अलग-अलग तरह के एक दर्जन से अधिक टैक्स अपने आप समाप्त हो जाएंगे। केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर इस टैक्स को लेकर नीतियां बनाएंगी। एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि देश भर में इसका परोक्ष या प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ेगा। सरकार द्वारा विभिन्न वस्तुओं पर कर का निर्धारण किया जाएगा। पूरे देश में एक समान कर व्यवस्था लागू हो जाएगी। जीएसटी लागू होने के बाद देश का आर्थिक सुधार तेजी से होगा। बैठक में प्रदीप प्रधान, संजीव खंडेलवाल, धर्मेंद्र शर्मा, हरिओम शर्मा, रामजी कौशल आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी