155 पटरी दुकानदारों को मिली स्वनिधि

खुशखबरी -पालिका में दुकानदारों की लग रही भीड़ 2500 का लक्ष्य -स्वनिधि का लाभ लेने के लि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:54 PM (IST)
155 पटरी दुकानदारों को मिली स्वनिधि
155 पटरी दुकानदारों को मिली स्वनिधि

खुशखबरी

-पालिका में दुकानदारों की लग रही भीड़, 2500 का लक्ष्य

-स्वनिधि का लाभ लेने के लिए आ चुके एक हजार आवेदन जागरण संवाददाता, कन्नौज: लॉकडाउन से प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं के लिए रोजगार को पीएम स्वनिधि योजना प्रारम्भ है। योजना के तहत दुकानदारों को दस हजार रुपये का ऋण दिया जा रहा है। नगर पालिका में लगभग एक हजार आवेदन आ चुके है। वहीं 155 दुकानदारों के खाते में रुपये आ चुके है।

लॉकडाउन से कई लोगों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे उनको अभी भी मजदूरी काफी मशक्कत से मिल रही है। सरकार ने समास्या को देखते हुए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना का शुभारंभ किया था, जिसमें पथ विक्रेताओं को दस हजार रुपये तक ऋण दिया जा रहा है। योजना की जानकारी होने पर आवेदन के लिए नगर पालिका में सैकड़ों की संख्या में दुकानदार पहुंच रहे हैं। पालिका में गुरुवार को आवेदनकर्ताओं की संख्या लगभग एक हजार पहुंच गई है। अधिशासी अधिकारी संजय कुमार गौतम ने बताया कि 155 दुकानदारों के खाते में रुपये पहुंच गए है। पालिका को 2500 का लक्ष्य दिया गया है। दुकानदार ऋण एक वर्ष में 12 मासिक किस्तों के माध्यम से वापस कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी