लापरवाही के कारण लटकी फी¨डग

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : मनरेगा योजनांतर्गत काम करने वाले श्रमिकों के आधार कार्डों की फी¨डग का काम अब

By Edited By: Publish:Thu, 01 Sep 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 01 Sep 2016 01:01 AM (IST)
लापरवाही के कारण लटकी फी¨डग

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : मनरेगा योजनांतर्गत काम करने वाले श्रमिकों के आधार कार्डों की फी¨डग का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है। इससे मजदूरों का भुगतान लटने की संभावना है। बीडीओ ने लापरवाह रोजगार सेवकों को एक सप्ताह में फी¨डग पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार ने मनरेगा विकास कार्यों की समीक्षा की। पता चला कि आधार कार्डों की फी¨डग का काम 70 फीसद तक नहीं पहुंच सका है। बार-बार निर्देश के बाद भी रोजगार सेवक बेपरवाह हैं। बीडीओ ने कहा कि मनरेगा विकास कार्यों पर भी ध्यान दिया जाए। समय से कार्ययोजना बनाकर जमा कर दें। इससे जहां काम बंद है वहां शुरू कराया जा सके। वहीं, बिना सूचना बैठक से गायब पांच रोजगार सेवकों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

chat bot
आपका साथी