हवा हवाई साबित हो रहे अफसरों के सफाई आदेश

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : सफाई व्यवस्था को लेकर दिये गये अधिकारियों के आदेश भी हवा हवाई साबित हो रहे ह

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 08:02 PM (IST)
हवा हवाई साबित हो रहे अफसरों के सफाई आदेश

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : सफाई व्यवस्था को लेकर दिये गये अधिकारियों के आदेश भी हवा हवाई साबित हो रहे हैं। एसडीएम ने सुबह व शाम सफाई करने के निर्देश दिये थे, जिस पर अमल नहीं किया गया। इस दशा में देर दोपहर तक सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं।

नगर की सफाई व्यवस्था में अब तक कोई सुधार नहीं दिख रहा है। सुबह के समय निकलने वाले कूड़े के कर्मचारी सड़कों के पास ढेर बनाकर एकत्रित कर देते हैं। जिन्हें साफ करने में लापरवाही बरती जाती है। इस गंदगी से आसपास रहने वाले लोग बेहद परेशान रहते हैं। हाल ही में नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों ने दिन में दो बार सफाई की मंाग उठाई थी, जिस पर एसडीएम ने नगर में सुबह व शाम सफाई करवाए जाने के निर्देश सफाई निरीक्षक को दिए थे। इन आदेशों के बाद भी दशा में कोई सुधार नहीं हुआ। आदेश हवा हवाई साबित हो गए और स्थिति जस की तस बनी हुई है। बुधवार को देर दोपहर सब्जी मंडी के पास सड़क पर कूड़े का ढेर लगा हुआ था। वाहनों के टायरों से दबकर यह कूड़ा पूरी सड़क पर बिखर गया था, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं कचरे के बीच लड़कियां चीजों को तलाश कर रही थी। इस अव्यवस्था से सबसे ज्यादा परेशान दुकानदार रहते हैं, गंदगी की वजह से व्यापारी प्रभावित होता है। साथ ही उन्हें पूरा समय दुर्गध के बीच बिताना पड़ता है। इससे पहले जागरण ने जेरकिला, ऊंचा विरतिया व अस्पताल रोड सहित कई स्थानों पर कचरे के ढेर लगे रहने का समाचार सचित्र प्रकाशित किया था। एसडीएम व प्रभारी ईओ महेश प्रसाद दीक्षित ने कहा कि दोनों समय सफाई करवाए जाने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद भी यदि सड़क पर कचरा रहता है तो औचक निरीक्षण कर स्थिति देखी जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी