141 ने पहली तो 215 ने वैक्सीन की दूसरी खुराक

जागरण संवाददाता कन्नौज कोरोना संक्रमण के दौरान जिले के 45 केंद्रों पर टीकाकरण ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 11:20 PM (IST)
141 ने पहली तो 215 ने वैक्सीन की दूसरी खुराक
141 ने पहली तो 215 ने वैक्सीन की दूसरी खुराक

जागरण संवाददाता, कन्नौज : कोरोना संक्रमण के दौरान जिले के 45 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया, जिसमें 356 लोगों ने टीका लगवाया। इसमें 141 लोगों ने पहली तो 215 लोगों ने दूसरी खुराक ली। इसके अलावा पांच स्वास्थ्य कर्मियों तो 12 फ्रंटलाइन कर्मियों ने भी टीका लगवाया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तक जिले में सभी केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गीतम सिंह ने बताया कि सोमवार को टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। इसमें 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी खुराक दी गई। उन्होंने बताया कि एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसके लिए माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। इसमें कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने वालों को ही वैक्सीन के दोनों डोज दिए जाएंगे। जिले में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। अवाश्यकता पड़ने पर कानपुर से वैक्सीन की और बायलें मंगा लीं जाएंगीं।

-------------------

ले चुके दोनों डोज, पोर्टल दिखा रहा पहला

इस बार कोविन पोर्टल पर कई खामियां देखने को मिलीं। किसी ने एक भी टीका नहीं लगवाया और उसका प्रमाणपत्र भेज दिया गया। वहीं कई लोग ऐसे हैं, जिनके मोबाइल पर मैसेज ही नहीं आया। शहर के ग्वाल मैदान निवासी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्होंने व पत्नी सविता मिश्रा ने 10 मार्च को पहला तथा 12 अप्रैल को दूसरा डोज लिया था। 23 अप्रैल को उनके मोबाइल पर पहले डोज का मैसेज आया तो उन्होंने सीएमओ से शिकायत की। सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि पोर्टल पर फीडिग में गड़बड़ी तथा तकनीकी खामी के कारण मैसेज देर से आया। उसे दुरुस्त करा दिया जाएगा।

----------------

सोमवार को टीकाकरण की स्थिति अस्पताल साइट पहला डोज दूसरा डोज

सीएचसी कन्नौज 06 32 37

जिला अस्पताल 01 07 13

सीएचसी जलालाबाद 03 11 23

सीएचसी गुगरापुर 03 00 10

सीएचसी तालग्राम 06 17 19

सौ शैय्या अस्पताल 01 01 09

सीएचसी छिबरामऊ 06 07 54

सीएचसी सौरिख 06 43 16

सीएचसी हसेरन 01 01 03

सीएचसी उमर्दा 11 21 14

मेडिकल कॉलेज 01 01 17

योग 45 141 215

chat bot
आपका साथी