टेंपो पलटा, एक ही परिवार के पांच घायल

कन्नौज, जागरण संवाददाता : वैवाहिक समारोह में शामिल होने टेंपो पर सवार परिवार हादसे का शिकार हो गया।

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 07:38 PM (IST)
टेंपो पलटा, एक ही परिवार के पांच घायल

कन्नौज, जागरण संवाददाता : वैवाहिक समारोह में शामिल होने टेंपो पर सवार परिवार हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

शुक्रवार को ठठिया थाना क्षेत्र के गांव निस्तौली निवासी अरशद के रिश्तेदार के घर वैवाहिक समारोह का आयोजन चल रहा था। इससे वह परिवार के फिजा, नरगिश, नसरीन व जरीना के साथ टेंपो से समधन जा रहा था। तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर पूर्वी ओवरब्रिज पर अचानक चालक ने अपना संतुलन खो दिया। इससे टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में उक्त सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

chat bot
आपका साथी