नौ ग्राम पंचायतों में आधार कार्ड फी¨डग जीरो

कन्नौज, जागरण संवाददाता : सरकार एक तरफ प्रत्येक शहरी व ग्रामीण बाशिंदे को आधार कार्ड मुहैया करवाए जा

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 05:58 PM (IST)
नौ ग्राम पंचायतों में आधार कार्ड फी¨डग जीरो

कन्नौज, जागरण संवाददाता : सरकार एक तरफ प्रत्येक शहरी व ग्रामीण बाशिंदे को आधार कार्ड मुहैया करवाए जाने को हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं जिला मुख्यालय की नौ ग्राम पंचायतों में आधार कार्ड फी¨डग जीरो है। इस पर खंड विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त कर लापरवाह रोजगार सेवकों का वेतन रोकने के आदेश किए है। साथ ही सुधार न लाए जाने पर सेवा समाप्त किए जाने की चेतावनी दी है।

यह ताजा आंकड़े आधार कार्ड की ऑनलाइन डाटा फी¨डग के हैं। सदर ब्लाक क्षेत्र में 73 ग्राम पंचायतें हैं। इसमें नौ ग्राम पंचायतों की आधार कार्ड फी¨डग जीरो है। इसमें बहादुर उज्जैना, बेहरिन, गांगेमऊ, महमूदपुर पैठ, मानीमऊ, नेरा, रामपुरमुडेरी काजिम, तिखवा गांव सम्मलित हैं। इसके अलावा साहिल्लापुर में एक, सढि़यापुर में दो, जसौली में तीन, दरियापुर में छह, महमूदापुर में छह, मियांगज में छह व सारोतोप में 10 आधार कार्ड फी¨डग हुई है। खंड विकास अधिकारी साधना दीक्षित ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही शीघ्र ही इन गांवों में आधार कार्ड फी¨डग कार्य तेजी से कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी