लोहा-पीटा समुदाय में दलाली के मकसद से गए थे आरोपी

तिर्वा, संवाद सहयोगी : लोहा-पीटा समुदाय की बस्ती में बदमाशों के हमले में बहादुरपुर गांव के दो ग्रामी

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 05:42 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 05:42 PM (IST)
लोहा-पीटा समुदाय में दलाली के मकसद से गए थे आरोपी

तिर्वा, संवाद सहयोगी : लोहा-पीटा समुदाय की बस्ती में बदमाशों के हमले में बहादुरपुर गांव के दो ग्रामीण घायल होने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को दबोच लिया। जांच में समुदाय के लोगों ने एक की शिनाख्त की। इससे एक को जेल भेज दिया गया और दूसरे की जांच शुरू कर दी गई। घायलों ने एक आरोपी को पहचाने से इन्कार कर दिया है।

रविवार तड़के कोतवाली प्रभारी बीएल यादव ने कोतवाली क्षेत्र के सिकरोरी गांव निवासी सुरजीत ¨सह समेत दो लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने लोहा-पीटा समुदाय के लोगों से दोनों की शिनाख्त कराई तो एक की पुष्टि कर ली गई। इसके बाद पुलिस ने हथगोले से घायल हुए बहादुरपुर गांव निवासी सुनील कुमार व रामनरेश से शिनाख्त कराई। दोनों ग्रामीणों ने शिनाख्त करने से इन्कार कर दिया। सुरजीत ने बताया कि लोहा-पीटा समुदाय में आवास दिलाने के लिए दलाली का रुपया लेने के मकसद से गया था। वहां पर टार्च मारने पर कुछ लोगों भड़क गए और बदमाश समझकर शोरगुल मचाने लगे, इसी डर से भाग निकले। पुलिस ने सुरजीत को जेल भेज दिया तथा दूसरे से पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हथगोले से घायल होने का मामला संदिग्ध है। पीड़ित मुकदमा वापस करने की बात भी कह रहे हैं। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी