ट्रक चालक व क्लीनर को बंधक बना डीजल व नकदी लूटी

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : देर रात्रि पंचर टायर को बदल रहे चालक व क्लीनर को लुटेरों ने तमंचों के बल पर

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 09:24 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 09:24 PM (IST)
ट्रक चालक व क्लीनर को बंधक बना डीजल व नकदी लूटी

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : देर रात्रि पंचर टायर को बदल रहे चालक व क्लीनर को लुटेरों ने तमंचों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद 700 लीटर डीजल, मोबाइल व 6 हजार की नकदी लूट कर फरार हो गये।

फर्रुखाबाद जनपद के थाना जहानगंज अंतर्गत ग्राम पत्यौजा निवासी नियामत अली पुत्र शाकिर अली शुक्रवार को ट्रक लेकर बिहार जा रहे थे। उनके साथ क्लीनर आसिफ पुत्र समीर भी था। चालक के अनुसार देर रात्रि जब वह पूर्वी बाईपास फूटी मस्जिद के निकट पहुंचे तो टायर पंचर हो गया। वह दोनों उसको बदलने लगे, इसी बीच एक गाड़ी से कुछ लोग वहां आकर रुके। उन्होंने असलहे लगातर उन दोनों को बंधक बना लिया। इसके बाद ट्रक के टैंकर से 700 लीटर डीजल चोरी कर लिया। वहीं केबिन में रखे 6 हजार रुपये व मोबाइल भी ले लिये। इसके बाद धमकी देते हुये फरार हो गये। किसी प्रकार बंधन मुक्त होकर शनिवार को वह कोतवाली पहुंचे। चालक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। समाचार लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी थी। एसएसआई एसएन शुक्ला ने बताया कि चालक ने एक धर्मकांटा कर्मचारी पर वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई थी। उसको बुलाया गया, लेकिन अब तक ट्रक मालिक नहीं पहुंचे। मामले की पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी