सपा का टिकट लेने पर देना होगा जाति का प्रमाण

कन्नौज, जागरण संवाददाता : इस बार पंचायत चुनाव में यदि किसी प्रत्याशी को सपा का समर्थन चाहिए तो उसे प

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 07:48 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 07:48 PM (IST)
सपा का टिकट लेने पर देना होगा जाति का प्रमाण

कन्नौज, जागरण संवाददाता : इस बार पंचायत चुनाव में यदि किसी प्रत्याशी को सपा का समर्थन चाहिए तो उसे पिछले पांच वर्षों में पार्टी में होने के प्रमाण के साथ जाति का भी सबूत देना होगा। पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए आयोजित जिला स्तरीय बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष मुन्ना दरोगा ने इस तरह के दिशा निर्देश दिए।

शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष मुन्ना दरोगा ने कहा कि पार्टी के नियम और कायदों के आधार पर बेहतर छवि वाले उम्मीदवारों का पंचायत चुनाव में समर्थन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग पंचायत चुनाव लड़ना चाहते हैं वह 15 अगस्त से 23 अगस्त तक उनके पास आवेदन जमा कर दें। आवेदन के साथ पार्टी के सक्रिय सदस्यता की रशीद, समाजवादी बुलेटीन का आजीवन सदस्य, समाजवादी पार्टी में पिछले पांच वर्ष से सक्रिय सहयोग करने का प्रमाण के साथ जाति प्रमाण पत्र भी संलग्न करें। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब ¨सह यादव ने कहा कि चुनाव और सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए तीनों विधान सभा क्षेत्र में पांच अगस्त से 11 जुलाई तक साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक से कार्यकर्ता व पदाधिकारी इसमें भाग लेंगे। बैठक में जिला महासचिव संजय दुबे ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में पार्टी वार्ड की जातीय गणना करेगी और प्रत्याशियों के बारे में वार्ड के मतदाताओं से रुझान भी जानेगी। इस दौरान विनय पांडेय, दिगंबर ¨सह यादव, विजय कुमार तिवारी 'छोटे बउअन', रजनीकांत यादव, ऐहितिशाम हुसैन, कैश खां, संजू कटियार, नीलू यादव, ममता कनौजिया, रामवीर ¨सह बघेल, भोले शाक्य, राम प्रकाश शाक्य, मंसूर खां, अवधेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी