विशेष अभियान में बीएलओ ड्यूटी से नदारद

कन्नौज, जागरण संवाददाता : भारत निर्वाचन के आदेश पर रविवार को मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर से ¨लक क

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 08:30 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 08:30 PM (IST)
विशेष अभियान में बीएलओ ड्यूटी से नदारद

कन्नौज, जागरण संवाददाता : भारत निर्वाचन के आदेश पर रविवार को मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर से ¨लक कराने व अशुद्धियों को दूर करने को विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें सभी पदाभिहीत व बीएलओ को उपस्थित रहने के आदेश दिए गए थे। इसके बावजूद शहर के चार बूथ केंद्रों पर बीएलओ नदारद रहे। एसडीएम ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

रविवार को अपर जिलाधिकारी के आदेश पर सदर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने विशेष शिविर में कई बूथ केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इसमें जमुना प्रसाद बालिका इंटर कालेज में बीएलओ नौशाद परवीन व लक्ष्मी देवी गायब मिली। गोमती देवी बालिका इंटर कालेज में अर्जन ¨सह व युसुफपुर भगवान के पंचायत घर में अनमोल लता गैरहाजिर थी। इन सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

आठ के जवाब संतोषजनक नहीं

इससे पहले 17 मई को विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें भी एसडीएम सदर ने कई बूथ केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान आठ बीएलओ गायब मिले थे। स्पष्टीकरण मांगने पर सभी बीएलओ ने बीमारी का बहाना, वट वृक्ष की पूजा होने आदि का हवाला दिया था। एसडीएम श्री शुक्ला उनके द्वारा दिए गए उत्तर से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

इनसेट

बीएलओ को 2500 रुपए मिलेगा मानदेय

सदर एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आने वाले है। इसिलए मतदाता सूची में संशोधन को बराबर शिविर का आयोजन किए जाएगा। इसमें मतदाताओं के पहचान पत्र को आधार नंबर से ¨लक कराने के नाम पर उन्हें 2500 रुपए का मानदेय दिया जाएगा। अभी तक पदाभिहीत व बीएलओ मतदाता सूची में संशोधन आदि कार्य किए जाने व समय से भुगतान न होने पर इसमें रुचि नहीं दिखाते हैं। मानदेय तय होने पर बीएलओ में तत्परता देखने को मिलेगी।

chat bot
आपका साथी