लापता अधेड़ 25 दिन बाद खेत में बेहोश मिला

कन्नौज, जागरण संवाददाता : परिवारिक विवाद से आहत होकर घर से गायब हुए अधेड़ 25 दिन बाद मक्के के खेत में

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 05:41 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 05:41 PM (IST)
लापता अधेड़ 25 दिन बाद खेत में बेहोश मिला

कन्नौज, जागरण संवाददाता : परिवारिक विवाद से आहत होकर घर से गायब हुए अधेड़ 25 दिन बाद मक्के के खेत में बेहोशी की हालत में मिला। ग्रामीणों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उसे कानपुर के लिए रिफर कर दिया।

रविवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव अहमदपुर रौनी में मक्के की फसल की ¨सचाई कर रहे किसानों ने दयनीय हालत में अज्ञात अधेड़ को बेहोशी की हालत में देखा। इससे मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस ने अधेड़ को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां होश में आने के बाद अधेड़ ने अपना नाम असफाक निवासी मोहल्ला खानजादा, बिल्हौर जिला कानपुर बताया। इससे पुलिस ने घटना की जानकारी असफाक के परिजनों को दी। जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि 30 अप्रैल को उसका पत्नी के साथ विवाद हो गया था। इससे क्षुब्ध होकर वह बिना बताए घर से लापता हो गया था। 25 दिनों तक वह मक्के के खेतों में बगैर कुछ खाए-पिए पड़ा रहा। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने बताया कि बेहद कमजोर स्थिति में है, इस कारण हालत गंभीर है। चिकित्सकों ने उसे कानपुर रिफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी