जायद में खाद की किल्लत से जूझे किसान

कन्नौज, जागरण संवाददाता : रवी की फसल में प्रकृति की मार झेलने वाले किसानों को जायद की फसल में खाद की

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 04:51 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 04:51 PM (IST)
जायद में खाद की किल्लत से जूझे किसान

कन्नौज, जागरण संवाददाता : रवी की फसल में प्रकृति की मार झेलने वाले किसानों को जायद की फसल में खाद की किल्लत से जूझना पड़ा। जायद में किसानों को रासायनिक उर्वरक का वितरण के लिए 49,800 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इसके सापेक्ष 16,801 मीट्रिक टन का आवंटन किया गया है।

वित्तीय वर्ष 2015-16 में कृषि विभाग ने जायद फसल में किसानों को पर्याप्त संख्या में रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों से 49,800 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध कराए जाने का पत्र लिखा था। इसमें 22,000 मीट्रिक टन यूरिया, 11,300 मीट्रिक टन डीएपी, 3500 मीट्रिक टन एनपीके, 2,000 मीट्रिक टन एमओपी, 5,000 मीट्रिक टन एसएसपी खाद की मांग की थी। इसके सापेक्ष विभाग को अभी तक 16,801 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध हुई है। यह रासायनिक उर्वरक लक्ष्य के सापेक्ष 32,999 मीट्रिक टन कम है। कम मात्रा में खाद उपलब्ध होने पर किसानों को खरीफ की फसल में भी रासायनिक उर्वरक पाने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ेगी। कारण जायद की फसलों का बचा स्टाक खरीफ की बढ़ी मांग को पूरी करने में मदद करता है।

तिलहनी व दलहनी फसलों में बीज का आवंटन

तिलहनी बीजों के रूप में मूंगफली एवं तिल हेतु 540 कुंतल वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी तरह दलहनी में 2348 कुंतल मक्का, 25 कुंतल ज्वार, 35 कुंतल बजारा, 1590 कुंतल धान का लक्ष्य आवंटित हुआ है। इसका किसानों को वितरण करवाया जा रहा है।

गरीब किसान हर बार होता परेशान

जिले में खाद आवंटन अधिक या कम गरीब किसान को हर बार परेशान होना पड़ता है। रसूखदार व सत्तापक्ष के नेताओं का दवाब होने पर उन्हें जरूरत से ज्यादा खाद उपलब्ध करा दी जाती है। वहीं गरीब किसान को एक-एक बोरी खाद के लिए इस सहकारी समिति से दूसरे सहकारी समिति के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

अफसर बोले

“उच्चाधिकारियों से और रासायिनक उर्वरक देने की मांग कर दी गई है। जल्द ही जिले को खाद की दूसरी रैक प्राप्त हो जाएगी। किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।''

- अभिनंदन ¨सह, जिला कृषि अधिकारी।

chat bot
आपका साथी