तहसील दिवस में वरिष्ठ अफसर से खाली नहीं रहेगी कलेक्ट्रेट

कन्नौज, जागरण संवाददाता : प्रमुख सचिव शासन राजस्व के आदेश पर अब तहसील में कलेक्ट्रेट वरिष्ठ अफसर से

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 09:10 PM (IST)
तहसील दिवस में वरिष्ठ अफसर से खाली नहीं रहेगी कलेक्ट्रेट

कन्नौज, जागरण संवाददाता : प्रमुख सचिव शासन राजस्व के आदेश पर अब तहसील में कलेक्ट्रेट वरिष्ठ अफसर से खाली नहीं रहेगी। इससे इस कार्य दिवस में आने वाले फरियादियों को खाली हाथ घर न लौटना पड़े। नवीन आदेश पर डीएम ने नया रोस्टर जारी किया गया है। नई व्यवस्था में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी तहसील दिवस की अध्यक्षता करेंगे। वहीं अपर जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट में आने वाली शिकायतों का निस्तारण करेंगे।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शासन के निर्देश पर नई व्यवस्था लागू की है। इसमें जिलाधकारी की अध्यक्षता में होने वाले तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए समेत सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं अन्य तहसील में मुख्य विकास अधिकारी तहसील दिवस की अध्यक्षता करेंगे। इसमें सभी तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। नया रोस्टर पांच मई से 18 अगस्त तक होने वाले तहसील दिवस का जारी किया गया है।

किस तहसील दिवस में कौन अफसर

तिथि तहसील अफसर

05 मई कन्नौज डीएम

05 मई तिर्वा सीडीओ

19 मई तिर्वा डीएम

19 मई छिबरामऊ सीडीओ

02 जून छिबरामऊ डीएम

02 जून कन्नौज सीडीओ

16 जून कन्नौज डीएम

16 जून तिर्वा सीडीओ

07 जुलाई तिर्वा डीएम

07 जुलाई छिबरामऊ सीडीओ

21 जुलाई छिबरामऊ डीएम

21 जुलाई कन्नौज सीडीओ

04 अगस्त कन्नौज डीएम

04 अगस्त तिर्वा सीडीओ

18 अगस्त तिर्वा डीएम

18 अगस्त छिबरामऊ सीडीओ

chat bot
आपका साथी