रविवार बना हादसावार, चार हादसों में 22 घायल

कन्नौज, जागरण टीम: रविवार का दिन जिले के लिए हादसा वार बन गया। सड़कों पर हुए चार हादसों में करीब 22 ल

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 06:12 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 06:12 PM (IST)
रविवार बना हादसावार, चार हादसों में 22 घायल

कन्नौज, जागरण टीम: रविवार का दिन जिले के लिए हादसा वार बन गया। सड़कों पर हुए चार हादसों में करीब 22 लोग घायल हो गए जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर हैं। उनको कानपुर रेफर किया गया है।

तिर्वा संवाद सहयोगी : तिलक चढ़ाने जा रहे लोगों से भरे लोडर में नहर पुल के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे लोडर खाई में पलट गया। लोडर पर सवार 10 लोग जख्मी हो गए। चार घायलों को मेडिकल कालेज से गंभीर हालत में कानपुर रिफर कर दिया गया है।

शनिवार रात ठठिया थाना क्षेत्र के जिंदापुर्वा गांव निवासी लल्लू सिंह अपनी पुत्री का तिलक चढ़ाने के लिए परिवार और रिश्तेदारों के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमानपुर्वा जा रहे थे। सभी लोग लोडर पर सवार थे। जैसे ही उनका लोडर तिर्वा-खैरनगर मार्ग पर स्थित निचली गंग नहर पुल के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे लोडर खाई में गिर गया। लोडर पर सवार भगवंतापुर निवासी रामबाबू (33), विपिन कुमार (14), राजवीर (40), जिंदापुर्वा गांव निवासी लल्लू (35), गुड्डू (25), सतेंद्र (27), लालाराम (45), धीरज कुमार (15), पवन कुमार (12) व प्रेमचंद्र सिंह (35) लोडर के नीचे दबकर घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला तथा जानकारी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष संतोष व्यास ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां पर चार की हालत नाजुक होने से कानपुर रिफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर व लोडर दोनों को कब्जे में ले लिया गया। ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी