हाईटेंशन करंट से युवक झुलसा, हालत गंभीर

तिर्वा, संवाद सहयोगी : छत के छज्जे पर चढ़कर बिजली के तारों को दुरस्त करते वक्त हाईटेंशन लाइन के तारो

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 05:15 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 05:15 PM (IST)
हाईटेंशन करंट से युवक झुलसा, हालत गंभीर

तिर्वा, संवाद सहयोगी : छत के छज्जे पर चढ़कर बिजली के तारों को दुरस्त करते वक्त हाईटेंशन लाइन के तारों में चिपक गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया तथा करंट लगने से रोड पर जा गिरा। मेडिकल कालेज में नाजुक हालत देखकर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के महसौनापुर गांव निवासी भगवत लाल का 25 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार मंगलवार देर रात को छत पर चढ़कर बिजली के तारों को ठीक कर रहा था। छज्जे के करीब से हाईटेंशन लाइन के तार में किसी तरह से उसका हाथ छू गया। इससे वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। करंट के झटके से वह छत से नीचे रोड पर गिर गया। रोड पर गिरने से संदीप के शरीर में गंभीर चोटें भी आई। परिजनों ने उसे आनन-फानन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पाकर मेडिकल कालेज में मंत्री पुत्र अनिल पाल ने परिजनों को सांत्वना दी।

chat bot
आपका साथी