तहसील दिवस से नदारद ठठिया व इंदरगढ़ एसओ से स्पष्टीकरण

तिर्वा, संवाद सहयोगी : तहसील दिवस से नदारद ठठिया व इंदरगढ़ थानाध्यक्ष से क्षेत्राधिकारी ने जवाब तलब

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 08:35 PM (IST)
तहसील दिवस से नदारद ठठिया व इंदरगढ़ एसओ से स्पष्टीकरण

तिर्वा, संवाद सहयोगी : तहसील दिवस से नदारद ठठिया व इंदरगढ़ थानाध्यक्ष से क्षेत्राधिकारी ने जवाब तलब किया है। सीओ ने लंबित शिकायतों को लेकर संबंधित कर्मचारियों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम भी दिया। तहसील दिवस में 69 फरियादी आए, लेकिन किसी का भी निस्तारण नहीं किया जा सका।

मंगलवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी महेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इसमें ठठिया थानाध्यक्ष बीके शुक्ला व इंदरगढ़ थानाध्यक्ष इमरान खां को नदारद देखकर क्षेत्राधिकारी एसपी सिंह ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि नदारद दोनों थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण किया जाएगा। जवाब संतोषजनक न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि विभागाध्यक्ष ही तहसील दिवस में मौजूद रहेंगे। बिना सूचना के गायब रहने पर कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधियों को तहसील दिवस में जगह नहीं मिलेगी। इस दौरान 69 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। मौके पर एक भी पीड़ित की शिकायत निस्तारित नहीं हो सकी। उपजिलाधिकारी ने लंबित शिकायतों को देख नाराजगी जताई। संबंधित कर्मचारियों को निस्तारण करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी राम उदरेज यादव, प्रभारी पूर्ति अधिकारी राकेश वर्मा, कोतवाली प्रभारी आरपी पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे हैं।

chat bot
आपका साथी