91 गांवों में नहीं पहुंची रोशनी, डीएम नाराज

कन्नौज, जागरण संवाददाता : जिलाधिकारी ने जिले में कराए जा रहे विद्युतीकरण की समीक्षा की। इसमें राजीव

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2015 08:28 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2015 08:28 PM (IST)
91 गांवों में नहीं पहुंची रोशनी, डीएम नाराज

कन्नौज, जागरण संवाददाता : जिलाधिकारी ने जिले में कराए जा रहे विद्युतीकरण की समीक्षा की। इसमें राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में लापरवाही मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यदायी संस्था को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सोमवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिलाधिकारी अनुज कुमार ने राज्य शिक्षा मंत्री विजय बहादुर पाल और सदर विधायक अनिल दोहरे व जनप्रतिनिधियों के साथ जिले में कराए जा रहे विद्युतीकरण की समीक्षा की। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अ‌र्न्तगत 292 ग्रामों के लक्ष्य के 201 गांव में ही विद्युतीकरण होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द कार्यो को पूरा न किया गया तो संबधित लोगों को कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि चयनित लोहिया समग्र गांवों में मार्च तक बेहतर ढंग से विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया जाए। समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को बताया कि चयनित गांवों में निजी कंपनियों द्वारा अवैध धन उगाही कर विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी उदयराज यादव, अधिशाषी अभियंता पी राम, सपा जिलाध्यक्ष मुन्ना दरोगा, पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव व विद्युत विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी