गहरा तालाब के कब्जे पर गरजी जेसीबी, निर्माण ढहाया

तिर्वा, संवाद सहयोगी : गहरा तालाब पर कब्जे के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन के बाद हरकत में आए प्रश

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 01:04 AM (IST)
गहरा तालाब के कब्जे पर गरजी जेसीबी, निर्माण ढहाया

तिर्वा, संवाद सहयोगी : गहरा तालाब पर कब्जे के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन के बाद हरकत में आए प्रशासन ने जेसीबी लगाकर कब्जा का ढहा दिया। इस दौरान निर्माण शुरू करा रहे भू-स्वामी तालाब को अपना नहीं बता सके। एसडीएम का पारा अधूरे अभिलेख देख चढ़ गया।

गुरुवार को कस्बे के गहरा तालाब पर कब्जे के विरोध में एक ओर गांधीअन कम्युनिटी एक्शन के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन किया गया तथा दूसरी ओर तालाब पर कन्नौज निवासी श्रीकृष्ण द्वारा हवन पूजन कराया गया। मौके पर पुलिस व पीएसी बल पर मुस्तैद रहा। मामला बिगड़ता देख क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह ने जानकारी उपजिलाधिकारी महेश चंद्र शर्मा को दी। दोपहर बाद उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर श्रीकृष्ण से पूछताछ की। श्रीकृष्ण ने बताया कि भूमि का पूजन कराया जा रहा तथा तालाब की जगह उसके नाम दर्ज है। एसडीएम ने उसके अभिलेखों को देखा तो पूर्ण नहीं मिले। इसमें श्रीकृष्ण के नाम तालाब तो दर्ज है, लेकिन तालाब का स्वरूप व जलनिकासी न बाधित किए जाने की बात भी उल्लेख की गई थी। इसके साथ ही अभिलेखों में पूर्णतया कब्जेदारी का आदेश भी नहीं था। उपजिलाधिकारी ने बताया कि अधूरे अभिलेखों के सहारे कब्जेदारी की जा रही थी। इससे निर्माण कार्य को ढहाया गया तथा तालाब को तालाब ही रखा जाएगा। लेखपाल से तालाब की पैमाइश कराई जाएगी तथा नगर के जल निकासी को भी नहीं रोका जाएगा। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी करूणाशंकर ने एसडीएम के निर्देश पर जेसीबी से निर्माण कार्य को गिरा दिया है। क्षेत्राधिकारी ने आसपास मौजूद भीड़ को वहां से खदेड़ दिया। एसडीएम ने बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन किया जाएगा तथा अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी