जिला जेल में कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:20 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:20 AM (IST)
जिला जेल में कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास

कन्नौज, जागरण संवाददाता : जिला जेल में बंद कैदी ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसने धारदार वस्तु से अपने हाथ और पैरों में काफी गहरे घाव बना लिए। खून से लथपथ उसे देख साथी कैदियों ने शोर मचाया तब जेल अधिकारियों को जानकारी हुई। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां हालत नाजुक देख उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।

गुरुवार दोपहर जिला जेल की बैरिक संख्या 1 ए में हत्या के मामले में बंद कैदी गुड्डू उर्फ इकरार निवासी सुजान सराय थाना तिर्वा ने धारदार वस्तु से अपने शरीर में चोटें मार लीं। उसने हाथ और पैर को कई स्थानों से काट लिया। जब वह खून से लथपथ हो गया तो अन्य कैदियों की नजर उस पर पड़ी। तब कैदियों ने शोर मचाया तो जिला जेल प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। आनन-फानन उसे जेल अस्पताल में लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे राजकीय मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज किया जा रहा है। कैदी ने यह कदम क्यों उठाया, इस पर वह भी कुछ नहीं बोल रहा है। उधर जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह ने बताया कि कैदी ने अपने चोटें मार ली हैं। उसका मेडिकल कालेज में इलाज कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी