दबंगों ने उजाड़ी सैकड़ों बीघा फसल

By Edited By: Publish:Wed, 13 Mar 2013 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2013 06:04 PM (IST)
दबंगों ने उजाड़ी सैकड़ों बीघा फसल

कन्नौज, जागरण प्रतिनिधि : कब्जा करने की नियत से दबंगों ने फसल उजाड़ दी और उस पर कब्जा कर लिया। किसानों ने जब इसका विरोध किया, तो उक्त लोग लड़ाई-झगड़ा को तैयार हो गए। किसानों ने इस मामले में अपर डीएम से शिकायत की है, उन्होंने इसकी जांच मानीमऊ चौकी इंचार्ज को सौंपी है।

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम सलेमपुर तारा बांगर में करीब 150 बीघा जमीन है। यहां के भूमिहीन किसानों को जिला प्रशासन ने पट्टे के रूप में 2-2 बीघा भूमि दी थी। किसान राई, चना व गेहूं आदि की फसल किए हुए थे। गांव के ही दबंगों की काफी समय से नजरें है। दबंगों गत दिनों ने गरीबों की फसलें उजाड़ दी। किसानों जब विरोध किया, तो वह लोग मारपीट पर उतारू हो गए। पीड़ित किसानों ने शिकायत तहसील दिवस में भी की, लेकिन वहां सिर्फ उन्हें आश्वासन ही मिला। बुधवार को किसानों ने अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र यादव से शिकायत की। एडीएम ने इसकी जांच मानीमऊ चौकी इंचार्ज को सौंपी है। तथा जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं। राधेश्याम, वीरेन्द्र, श्याम बेटी, रामजीत, अमर सिंह, राधेश्याम, गोविंद, राजेश, योगेश कुमार, लालाराम, महेन्द्र कुमार, दीनदयाल, हरिपाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी