जोया में ठंड से एक की मौत

By Edited By: Publish:Fri, 21 Dec 2012 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2012 10:47 PM (IST)
जोया में ठंड से एक की मौत

अमरोहा। जिले में कड़ाके की ठंड ने एक जान ले ली। शनिवार की सुबह जोया-संभल मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। उसका शरीर ठंड से अकड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार सुबह जोया-संभल मार्ग पर सिंचाई विभाग के कार्यालय व अजीजनगर को जाने वाले रास्ते के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का ठंड से अकड़ा हुआ शव बरामद हुआ। शरीर पर कपड़ों के नाम पर मात्र पुरानी पेंट व कमीज थी तथा पॉलीथीन लपेटे हुए था। शव पड़ा होने की सूचना पर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर प्रभारी कोतवाल आरपी सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ के माध्यम से मृतक की शिनाख्त करने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास के लोगों के मुताबिक मृतक भिखारी था तथा पिछले एक सप्ताह से संभल चौराहे पर टहलता देखा गया था। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है तथा ठंड लगने से उसकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक का शरीर ठंड से इठ चुका था तथा शरीर पर भी कपड़े नाममात्र ही थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी