लाइसेंस निलंबन पर शौर्य अल्ट्रासाउंड सील

By Edited By: Publish:Thu, 09 Jan 2014 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2014 11:47 PM (IST)
लाइसेंस निलंबन पर शौर्य अल्ट्रासाउंड सील

अमरोहा। लाइसेंस निलंबित होने पर प्रशासनिक टीम द्वारा गुरुवार को छापामार कर शहर में शौर्य अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया गया।

नगर के मुहल्ला पीरगढ़ में यह अल्ट्रासाउंड केंद्र स्थापित है, जिसका लाइसेंस का नवीनीकरण पांच सितंबर को होना था, लेकिन संचालक द्वारा निर्धारित तिथि के अंदर इसका नवीनीकरण नहीं कराया गया था। अंतिम तिथि निकलने के बाद संचालक की ओर से आवेदन प्रस्तुत किया गया था। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। मामले में सीएमओ की संस्तुति पर पीएनडीटी एक्ट के तहत गठित जिला सलाहकार समिति द्वारा लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। गुरुवार को डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर मोहम्मद नईम की अगुवाई में टीम ने अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापा मारा। जहां अफसरों ने मशीन को सीलकर अल्ट्रासाउंड केंद्र में ताला लगा दिया। टीम में पीएनडीटी एक्ट के नोडल अधिकारी मोहम्मद इदरीश आदि शामिल थे।

---------------

जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है। चूंकि अल्ट्रासाउंड केंद्र का लाइसेंस निलंबित किया जा चुका है।

-मोहम्मद नईम, एसडीएम सदर, अमरोहा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी