चेकिंग में हूटर व काले शीशे वाले वाहन फंसे, चालान

By Edited By: Publish:Wed, 08 Jan 2014 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2014 10:33 PM (IST)
चेकिंग में हूटर व काले शीशे वाले वाहन फंसे, चालान

अमरोहा। गजरौला में बुधवार को नेशनल हाइवे पर भारी पुलिस बल ने अवैध रूप से लाल व नीली बत्ती का प्रयोग करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। हूटर व काले शीशे वाली करीब पंद्रह गाड़ियों का चालान किया गया। उनमें लगे हूटर कब्जे में लिए गए। चेकिंग के दौरान लाल-नीली बत्ती वाली कोई गाड़ी हत्थे नहीं चढ़ी। हालांकि पुलिस की इस चेकिंग से हड़कम्प मचा रहा।

बुधवार की देर शाम सीओ निशांक शर्मा के नेतृत्व में थाना पुलिस व यातायात पुलिस चौपला पहुंची। यहां दिल्ली दिशा से आने वाले चार पहिया वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस को लाल-नीली बत्ती लगी कोई गाड़ी हाथ नहीं आई। हालांकि इस दौरान पुलिस ने तकरीबन पचास से अधिक वाहन चेक किए। जिनमें पंद्रह गाड़िया हूटर व काले शीशे वाली जरूर मिलीं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी निशांक शर्मा ने बताया कि इन सभी वाहनों का चालान करते हुए हूटर गाड़ियों से उतारकर जब्त कर लिए गए हैं। सीओ ने बताया कि लाल व नीली बत्ती का दुरुपयोग रोकने के लिए चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

बता दें कि लाल व नीली बत्ती गाड़ियों पर लगाकर उनका दुरुपयोग किया जा रहा है। सत्ता के साथ-साथ अपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोग भी जब-तब इनका उपयोग करते पाए जाते हैं। इसी को देखते हुए शासन ने पिछले दिनों अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी