फिर फूंका गया एक्सईएन का पुतला

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jan 2014 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2014 10:58 PM (IST)
फिर फूंका गया एक्सईएन का पुतला

अमरोहा। शहरी क्षेत्र में जर्जर तार हादसों को दावत दे रहे हैं, लेकिन अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे गुस्साये मुहल्ला मंडी चौब के लोगों ने एक्सईएन विद्युत दर्शनलाल मालिया का पुतला दहन किया।

शहर में आपूर्ति व्यवस्था बदहाल है। गली मुहल्लों में जर्जर तार मुसीबत का सबब बने हुए हैं। नगर के इस मुहल्ले में इसके चलते आये दिन आपूर्ति बाधित हो जाती है। जर्जर तार टूट जाते हैं। कई बार इस समस्या के निदान को स्थानीय लोग अफसरों को ज्ञापन दे चुके हैं, मगर अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। पिछले दिनों जर्जर तार एक युवक के ऊपर गिर गया था, गनीमत यह रही कि उस दौरान सप्लाई बंद थी। यदि बिजली होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। मंगलवार को जर्जर तार बदलवाने की मांग को लेकर लोग मुहल्ले में एकत्र हुए, जहां उन्होंने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक्सईएन का पुतला आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शिकायत किए जाने के बाद अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता है। यदि ऐसा हुआ तो इसके लिए पूरी तरह से महकमा जिम्मेदार होगा।

पुतला दहन कर प्रदर्शन करने वालों में मुजाहिद अब्बास नकवी, आयुष शर्मा, फैजुद्दीन, प्रतीक शर्मा, मेराज रजा, सलीम नईम, जुहैब, फहीम, शमीम, अनस खान, शुएब, नाजिम, नबाव, सूरज, नावेद, नीटू आदि शामिल थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी